Tuesday, June 30, 2009


खालीपन......




खालीपन नया काम शुरू करने का शुभ मुहूर्त होता हैं। खालीपन किसी काम के ख़त्म होने की और किसी नये काम के शुरू होने की निशानी होती हैं।



खालीपन मन को तरो ताज़ा करने का एक अच्छा समय होता है। एक मात्रा तक खालीपन मन और आत्मा को शांती प्रदान कर सकता हैं। यह वही समय होता है जब किसी अच्छे विचार और अच्छी शुरुवात करने का प्रारम्भ किया जा सकता हैं।




मन पर जो बोज़ होता है वह खालीपन में दूर किया जा सकता हैं। खालीपन में नये विचारों पर सोचा जा सकता हैं। खालीपन में भूतकाल में की गई त्रुटियों पर विचार किया जा सकता हैं। खालीपन मन को नई दिशा दे सकता है। यह वही समय होता है जिससे एक नई शुरुवात की जा सकती है। कुछ लोग खालीपन को सोना (गोल्ड) मानते हैं।




नये विचारों और नई शुरुवात का शुभ मुहूर्त होता हैं खालीपन। खालीपन जिन्दगी की नई शुरुवात हो सकती हैं। खालीपन एक नया मौका हो सकता हैं।





खालीपन एक नई शुरुवात..........




No comments:

Post a Comment